Jabalpur News: ऋषभ जैन बने रांझी एसडीएम, हिंदूवादी संगठनों के आंदोलन के पहले बड़ा बदलाव

Jabalpur News: Rishabh Jain becomes Ranjhi SDM, a major change before the agitation of Hindu organizations

Jabalpur News: ऋषभ जैन बने रांझी एसडीएम, हिंदूवादी संगठनों के आंदोलन के पहले बड़ा बदलाव

आर्य समय संवाददाता जबलपुर ‌। कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा आज सुबह जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य पूर्व में जारी कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए ऋषभ जैन संयुक्त कलेक्टर को "अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) और अनुविभागीय दंडाधिकारी रांझी" का एवं आर एस मरावी प्रभारी डिप्टी कलेक्टर को "कलेक्टर कार्यालय विविध प्रकोष्ठ" का प्रभार सौंपा गया है।

इस परिवर्तन को व्हीकल मड़ई मस्जिद विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है। रविवार को विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल ने पत्रकार वार्ता कर जिला प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया था। बजरंग दल प्रांत संयोजक रणजीत सिंह, तरस्वी उपाध्याय, प्रांत गोरक्षक प्रमुख ब्रजेन्द्र सेंगर, विभाग मंत्री पंकज श्रीवात्री, बजरंग दल संयोजक सुमित सिंह ठाकुर ने कहा था कि दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जानी चाहिए।

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा जिला प्रशासन के निर्णय के विरोध में आज 14 जुलाई को मड़ई व्हीकल मार्ग से सरस्वती स्कूल, बस स्टैंड मड़ई तक अर्थी जुलूस निकाले जाने की तैयारी है। वहीं 15 जुलाई को सभी 41 प्रखंडों में पुतला दहन किया जाएगा।